ताज़ा-ख़बर

नीमडीह थाना से गायब हुआ जब्त अवैध बालू लदा हाइवा, प्रशासनिक मिलीभगत पर उठे सवाल

रिपोर्ट: MANISH 28 दिन पहलेझारखण्ड

नियम-कानून की उड़ाईं धज्जियां, सीओ बोले - पत्रकारों को जानने का हक नहीं, हाइवा ट्रक मिला अवैध टाल में

नीमडीह थाना से गायब हुआ जब्त अवैध बालू लदा हाइवा, प्रशासनिक मिलीभगत पर उठे सवाल

इंचागढ़ : नीमडीह थाना क्षेत्र में प्रशासनिक लापरवाही और कथित पुलिस-प्रशासनिक मिलीभगत का बड़ा मामला सामने आया है। दो दिन पूर्व जब्त किया गया अवैध बालू लदा हाइवा ट्रक रहस्यमय परिस्थितियों में थाना से गायब पाया गया। जब पत्रकारों की टीम ने मामले की पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि वाहन को किसी अवैध खनिज टाल में सुरक्षित रखा गया है, वही स्थान जहां से ट्रकों की कोयला, आयरन ओर और खनिज की कटिंग का गैरकानूनी कारोबार संचालित होता है। जब पत्रकारों ने थाना प्रभारी संतन तिवारी से संपर्क साधने की कोशिश की तो उनका मोबाइल बंद पाया गया। वहीं अंचलाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने फोन पर कहा कि वाहन जप्त किया गया है, कार्रवाई भी हुई है और पत्रकारों को इसके बारे में जानने का अधिकार नहीं है। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि थाना परिसर में जगह नहीं है इसलिए वाहन को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। कानूनी रूप से जब्त वाहन को किसी अनधिकृत स्थल पर रखना आपराधिक संहिता (सीआरपीसी की धारा 102) का उल्लंघन माना जाता है। पुलिस को जब्त संपत्ति को न्यायालय के आदेशानुसार सुरक्षित सरकारी परिसर में ही रखना होता है। ऐसे में थाना से वाहन का गायब होना और उसका अवैध टाल में पाया जाना प्रशासनिक जिम्मेदारी पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है। अब देखना यह होगा कि वरिष्ठ पदाधिकारी इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करते हैं।

इन्हें भी पढ़ें.