ताज़ा-ख़बर

गम्हरिया अंचल कार्यालय में आजसू नेता का हंगामा, अधिकारी की मौजूदगी में गाली-गलौज और हाथापाई से मचा हड़कंप

रिपोर्ट: MANISH 26 दिन पहलेझारखण्ड

सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार और लापरवाही पर फूटा गुस्सा, कर्मचारियों पर रिश्वतखोरी और मनमानी का आरोप

गम्हरिया अंचल कार्यालय में आजसू नेता का हंगामा, अधिकारी की मौजूदगी में गाली-गलौज और हाथापाई से मचा हड़कंप

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल कार्यालय सोमवार को रणभूमि बन गया जब आजसू नेता महेश्वर महतो ने कथित रूप से कर्मचारी राकेश कुमार आदित्यदेव के साथ गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी सह बीडीओ प्रवीण कुमार अपने कक्ष से बाहर निकले और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। महेश्वर महतो ने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय में कार्य करवाने के लिए आने वाले लोगों से पैसों की मांग की जाती है और आम जनता को जानबूझकर परेशान किया जाता है। उन्होंने बताया कि वे पिछले कई दिनों से इनकम सर्टिफिकेट के लिए चक्कर काट रहे थे पर हर बार बहाने बनाकर टाल दिया जा रहा था। सोमवार को भी जब कर्मचारी ने बाद में आना कहा तो वे आक्रोशित हो उठे। वहीं कर्मचारी राकेश कुमार ने इन आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि महतो ने बिना कारण कार्यालय में घुसकर हंगामा किया और स्टाफ से धक्का-मुक्की की। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, लापरवाही और आमजन की उपेक्षा को उजागर कर दिया है। गम्हरिया अंचल के कर्मचारियों पर लंबे समय से रिश्वतखोरी और काम में देरी के आरोप लगते रहे हैं लेकिन कार्रवाई के अभाव में ऐसी घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पूरे मामले की स्वतंत्र जांच कर दोषी कर्मियों और अंचल अधिकारी की भूमिका की भी समीक्षा की जाए।

इन्हें भी पढ़ें.