ताज़ा-ख़बर

मंदिर के लिए दान की गई जमीन पर कब्जा विवाद में दो समुदायों के बीच बवाल, महिला सहित चार गंभीर, पुलिस वाहन पर भी हमला

रिपोर्ट: MANISH 10 घंटे पहलेअपराध

अवध किशोर ठाकुर ने बताया कि इस हिंसा में न केवल चार लोग घायल हुए हैं बल्कि उनकी दुकान में भी तोड़फोड़ की गई है।

मंदिर के लिए दान की गई जमीन पर कब्जा विवाद में दो समुदायों के बीच बवाल, महिला सहित चार गंभीर, पुलिस वाहन पर भी हमला

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक जमीन विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। मंदिर निर्माण के लिए दान दी गई जमीन की दखल को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया। घटना रात करीब 8:00 बजे की है जब उक्त जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जानकारी के अनुसार लादेन महतो नामक व्यक्ति ने एक गणेश मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन दान दी थी। लेकिन शनिवार की रात जमीनदाता के भाई की पत्नी कुछ अन्य समुदाय के युवकों के साथ जमीन पर पहुंची और वहां बने चबूतरे के पास स्थापित बजरंगबली के झंडे को उखाड़ दिया। इसका विरोध करने पर दो समुदायों के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरिफ नामक युवक के नेतृत्व में आए करीब 20-25 युवकों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले में एक महिला साहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दर्जन भर से अधीक लोगों को भी चोटें आईं हैं। घायल महिला उर्मिला देवी ने आरोप लगाया कि आरिफ नामक युवक ने जानबूझकर उन पर दो बार ईंट फेंकी। उन्होंने यह भी बताया कि झंडा उखाड़ने की घटना कुछ लोगों के बहकावे में आकर अंजाम दी गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही कपाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस वाहन पर भी ईंट-पत्थर फेंक कर हमला कर दिया। हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा है। वहीं पास में ही सलून चलाने वाले अवध किशोर ठाकुर ने बताया कि इस हिंसा में न केवल चार लोग घायल हुए हैं बल्कि उनकी दुकान में भी तोड़फोड़ की गई है। फिलहाल क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस विवादित स्थल पर तैनात है। प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहा है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कह रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.