लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक
पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने यज्ञ कमेटी के लोगों से विधि व्यवस्था का जानकारी प्राप्त किया.

मनिका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह सतबरवा प्रखंड के पलामू किला के समीप हो रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के कलश यात्रा में दिन रविवार को शामिल हुए. इस दौरान पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने यज्ञ कमेटी के लोगों से विधि व्यवस्था का जानकारी प्राप्त किया कलश यात्रा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तों की उपस्थिति देखी गई.
यह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 6 दिवसीय है पूर्व विधायक श्री सिंह ने बताए कि लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के कमेटी के लोगों ने इस कार्य को सफल बनाने के लिए कठिन परिश्रम किए हैं जिसके लिए हम यज्ञ कमेटी को आभार प्रकट करते हैं यज्ञ कार्य के लिए बाहर से विद्वान पंडितों को बुलाई गई है.
आपको बताते चले की यज्ञ उस स्थान पर हो रही है जहां पर कभी राजा मेदनिया राय का आवास हुआ करता था राजा मेदनीया राय एक ऐसे प्रतापी राजा थे जो अपने प्रजा के बीच जाकर उनके दुख, दर्द को समझते थे और जिनके घर में दूध नहीं होती थी उसके घर में गाय देने का काम करते थे उस पवित्र स्थान पर लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हो रही है राजा मेदनीया हिंदू समाज को आगे ले जाने के लिए हमेशा अग्रसर रहते थे और हमेशा हिंदू को जागने का काम करते थे मौके पर बबन कुमार पासवान , गंगेश्वर यादव, सुमंत यादव, दरोगी यादव ,सत्यपाल प्रसाद, अंकित कुमार , निर्दोष कुमार ,चुनु प्रसाद, विनय सिंह, समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे