ताज़ा-ख़बर

दिशा की बैठक में सांसद ने सभी विभाग के अधिकारियों को गंभीर होकर काम करने का दिया निर्देश

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार13 घंटे पहलेझारखण्ड

बैठक में विभिन्न लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं परिसम्पतियों का वितरण

दिशा की बैठक में सांसद ने सभी विभाग के अधिकारियों को गंभीर होकर काम करने का दिया निर्देश

पाकुड़। समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार सांसद ने समीक्षा की तथा लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। 2.jpg बैठक में केंद्र एवं राज सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, लंबित कार्यों की प्रगति, बुनियादी सेवाओं की उपलब्धता और जन समस्याओं के समाधान पर व्यापक चर्चा की गई। सांसद ने कहा कि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर आमलोगों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। पूर्व की बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा के क्रम में अनुपालन प्रतिवेदन में उठाए गए बिदुओं पर सांसद द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अन्दर सभी लंबित कार्यों को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा के क्रम में सांसद महोदय ने कहा कि जिले में जितने भी सड़क बने है वह बरसात में क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने सभी सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।

जिस सड़क की कार्य धीमी गति से चल रही है उसका प्रतिवेदन उपायुक्त को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बिजली विभाग के समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद ने कहा कि कितने घरों में बिजली उपलब्ध कराया गया एवं कितने घरों में सौलर लाईट उपलब्ध कराया उसकी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन* के समीक्षा क्रम में सांसद महोदय ने सिविल सर्जन से जानकारी ली कि जिले में कितने एम्बुलेंस संचालित है।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में 20 एम्बुलेंस संचालित है। सांसद ने एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा सांसद ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी लिया कि जिले में कुल कितने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस संचालित है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 3 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालय संचालित है। सांसद ने सभी प्रखंडों के लिए एक-एक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालय का प्रपोजल विभाग को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात के मौसम में जिले में जितने भी पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हुए हैं सभी को दुरुस्त करें।

इसके अलावा सांसद ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण –लंबित दाखिल खारीज, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना को लेकर विस्तृत समीक्षा की। योजनाओं को ससमय पूर्ण कराए जाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। साथ ही योजनाओं के शिलान्यास एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी उसकी जानकारी दिए जाने को कहा ताकि कार्य गुणवत्तायुक्त हो सके।

उपायुक्त मनीष कुमार ने आश्वस्त किया कि लंबित कार्यों को निर्धारित समय- सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि पाकुड़ जिला कई मापदंडों में नंबर वन हैं। 2025 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में पाकुड़ जिला राज्य में दूसरे स्थान प्राप्त किया है।

सांसद ने बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन अगली बैठक से पूर्व शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो।

बैठक में विभिन्न लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं परिसम्पतियों का वितरण

दिशा की बैठक में सांसद विजय कुमार हांसदा, विधायक लिट्टीपाड़ा हेमलाल मुर्मू एवं विधायक पाकुड़ श्रीमती निसात आलम, उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चन्द्रा, जिला परिषद, अध्यक्ष श्रीमती जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम के द्वारा अबुआ आवास योजना अंतर्गत पाकुड़ प्रखंड के लाभुक नाजीफा खातुन एवं हाफीजा बीबी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पाकुड़ प्रखंड के लाभुक फारुक शेख, अकतारुल हक, पीएम जनमन अंतर्गत पाकुड़ प्रखंड के लाभुक कालीसतीका पहाड़िन, रीता पहाड़िन को गृह प्रवेश की चाभी, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा एक लाभुक के बीच मिनी ट्रैक्टर का वितरण, लाभुक हसीना बीबी को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना अंतर्गत लाभुक सुमिता देवी को स्वीकृति पत्र, जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत दो सेविका एवं एक सहायिका को नियुक्ति पत्र, जेएसएलपीएस अंतर्गत प्रथम क्रेडिट लिंकेज 42 एसएचजी, संवर्द्धन क्रेडिट लिंकेज 66 दीदियों के बीच कुल 2 करोड़ 70 लाख डमी चेक का वितरण, दो लाभुकों के बीच सामुदायिक वनपट्टा का वितरण, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत दो लाभुकों के बीच छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया।

बैठक में माननीय विधायक, लिट्टीपाड़ा श्री हेमलाल मुर्मू, माननीय विधायका पाकुड़ श्रीमती निसात आलम, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सौरभ चंद्रा, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जूली खिष्टमणि हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त श्री महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता श्री जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी श्री साईमन मरांडी, सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजय पीएम कुजूर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री अजय सिंह बड़ाईक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू, सभी प्रखंड के प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि श्री श्याम यादव, सभी विधायक प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें.