ताज़ा-ख़बर

महाकुंभ में भयंकर आग

रिपोर्ट: VBN News Desk27 दिन पहलेदेश

दर्जन भर कुटिया जलने की बात कही जा रही है।

महाकुंभ में भयंकर आग

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में कई टेंट में आग लग गई। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने से टेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। सूचना पर दमकल की कई गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग से निकलता काला धुआं पूरे मेला क्षेत्र में दिखाई दिया। बताया गया कि तुलसी मार्ग सेक्‍टर 19 की घटना बताई जा रही है। फायर बिग्रेड के कर्मचारी लोगों को दूर कर रहे हैं। आग फैलने न पाए, इसलिए आसपास के तंबुओं में रह रहे लोगों को दूर कर दिया गया है। दर्जन भर कुटिया जलने की बात कही जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.