ताज़ा-ख़बर

नई दिशा”के तहत में बड़ी सफलता, 5 लाख के इनामी समेत दो उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

रिपोर्ट: VBN News Desk4 घंटे पहलेझारखण्ड

आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा व यादराम बुनकर कमांडेन्ट एवं एसपी कुमार गौरव के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

नई दिशा”के तहत में बड़ी सफलता, 5 लाख के इनामी समेत दो उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Report by संतोष कुमार लातेहार पुलिस अधीक्षक सभागार में “नई दिशा” के तहत JJMP के 5 लाख इनामी सब-जोनल कमांडर ब्रजेश यादव उर्फ राकेश और एरिया कमांडर अवधेश लोहरा उर्फ रोहित ने आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा व यादराम बुनकर कमांडेन्ट एवं एसपी कुमार गौरव के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

इन्हें भी पढ़ें.