ताज़ा-ख़बर

पुड़िसिली दुष्कर्म प्रकरण में नया मोड़, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान गिरफ्तार, पहले बताया था साजिश

रिपोर्ट: MANISH 10 घंटे पहलेअपराध

यह मामला केवल एक नाबालिग की सुरक्षा का नहीं बल्कि ग्रामीण सत्ता, सामाजिक प्रतिष्ठा और न्याय व्यवस्था की परीक्षा बन गया है।

पुड़िसिली दुष्कर्म प्रकरण में नया मोड़, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान गिरफ्तार, पहले बताया था साजिश

चांडिल : कपाली ओपी क्षेत्र के पुड़िसिली गांव में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश और जान से मारने की धमकी के मामले में फरार चल रहे ग्राम प्रधान रतन सोरेन को पुलिस ने शनिवार को सीमागोड़ा के कांदरबेड़ा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले 4 जून को पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि गांव का ही शादीशुदा युवक रतन सोरेन लगातार पीछा कर मानसिक उत्पीड़न कर रहा था। एक दिन वह चुपके से घर में घुस आया और जबरदस्ती की कोशिश की लेकिन परिजनों की सतर्कता से वह पकड़ में आ गया। पीड़िता के भाई ने कपाली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म की कोशिश, धमकी और अनधिकृत प्रवेश की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इस प्रकरण के तूल पकड़ते ही 5 जून को आरोपी रतन सोरेन ने खुद को निर्दोष बताते हुए ग्राम प्रधान पद से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने इसे एक साजिश बताया और मीडिया में जारी बयान में कहा कि यह मामला सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए रचा गया है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि गाँव के फुटबॉल मैदान को लेकर चल रहे विवाद के कारण उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। रतन ने प्रशासन से कपाली ओपी प्रभारी की भूमिका की भी जांच कराने की मांग की थी। लेकिन अब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने पुष्टि की है कि रतन सोरेन बीते एक महीने से फरार था और शनिवार शाम करीब 4 बजे उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है। यह मामला केवल एक नाबालिग की सुरक्षा का नहीं बल्कि ग्रामीण सत्ता, सामाजिक प्रतिष्ठा और न्याय व्यवस्था की परीक्षा बन गया है। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और पीड़िता को न्याय देने की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें.