ताज़ा-ख़बर

रांची: बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत

रिपोर्ट: VBN News Desk19 घंटे पहलेझारखण्ड

गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और बिल्डिंग में मौजूद अन्य मजदूर तुरंत मौके पर पहुंचे।

रांची: बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत

रांची : अपर बाजार स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक मजदूर की शनिवार को मौत हो गई। मृतक मजदूर बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में काम कर रहा था। तभी अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और बिल्डिंग में मौजूद अन्य मजदूर तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

कोतवाली इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि एक मजदूर के गिरने से मौत हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.