राजद प्रदेश अध्यक्ष पर आदिवासी उपेक्षा का आरोप, सकला मार्डी ने आदित्यपुर से किया आंदोलन का ऐलान
राजद में आदिवासी असंतोष उफान पर, 15 दिनों में मांग नहीं मानी गई तो होगा प्रदेश कार्यालय घेराव

आदित्यपुर : कोल्हान क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भीतर आदिवासी स्वाभिमान की आवाज मुखर होती जा रही है। रविवार शाम आदित्यपुर के ईमली चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा और बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आदिवासी नेता सकला मार्डी ने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ नाराजगी जताई और आंदोलन की चेतावनी दी। जनसभा को संबोधित करते हुए सकला मार्डी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष संजय प्रसाद यादव ने सरायकेला-खरसावां जिले में आदिवासी नेताओं की उपेक्षा कर एक गैर-आदिवासी को जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ चापलूस नेताओं के दबाव में आकर आदिवासी नेतृत्व से किए गए वादे को तोड़ा है। सकला मार्डी ने कहा कि यदि आगामी 15 दिनों के भीतर उन्हें राजद का जिलाध्यक्ष घोषित नहीं किया गया तो वे न सिर्फ प्रदेश कार्यालय का घेराव करेंगे बल्कि पटना जाकर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने आदिवासी समाज की उपेक्षा को बर्दाश्त न करने की बात कही और कहा कि राजद में आदिवासियों को केवल दिखावे के लिए रखा जा रहा है जबकि निर्णय लगातार गैर-आदिवासी नेतृत्व के पक्ष में लिए जा रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आंदोलन के लिए तैयार रहें। जनसभा में सुंदर सोरेन, डान्दू टुडू, मोहित यादव, अर्जुन हांसदा, लक्ष्मण हेंब्रम, पिथो हांसदा, राजा मिंज, विनय पासवान, आशिक लोहार, भीम, विशाल बास्के, सरस्वती मार्डी, चिता सोरेन, गुरबारी टुडू, बाले टुडू, सुमित समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आदिवासी समाज के अपमान पर एकजुटता दिखाते हुए प्रदेश नेतृत्व से आदिवासी सम्मान और हिस्सेदारी की रक्षा की मांग की।