ताज़ा-ख़बर

तेज रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई बाइक, युवक-युवती की मौके पर मौत

रिपोर्ट: VBN News Desk15 घंटे पहलेझारखण्ड

लातेहार के बालूमाथ में जतरा मेला देखकर लौट रहे थे दोनों, गांव में छाया मातम

तेज रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई बाइक, युवक-युवती की मौके पर मौत

लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओल्हेपाट गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार बाइक के पेड़ से टकराने से युवक और युवती की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान अनुज उरांव (20), ग्राम डहु (थाना टंडवा) और पूनम कुमारी (18), ग्राम लावागड़ा (थाना हेरहंज) के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार दोनों शनिवार को बालू गांव में आयोजित जतरा मेला देखने गए थे और रविवार को लौटते समय यह हादसा हो गया। ओल्हेपाट गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार दूर जा गिरे। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। थाना प्रभारी बालूमाथ के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां डॉ. संजय सिद्धार्थ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से दोनों गांवों में शोक की लहर है। परिजनों ने बताया कि युवती शनिवार से ही घर से निकली हुई थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़ें.