ताज़ा-ख़बर

बिजली की तार के चपेट में आने से बुझ गया घर का चिराग

रिपोर्ट:  नीरज कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

चार बहनों के बीच अकेला भाई था शत्रुघ्न

बिजली की तार के चपेट में आने से बुझ गया घर का चिराग

छतरपुर: छतरपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पिछुलिया निवासी शत्रुघ्न कुमार (27) पिता रामाशीष राम को बिजली की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शत्रुघ्न ने खेत में काम कर रहा था। मोटर की तार जोड़ने के क्रम में बिजली की तार टूट कर शत्रुघन के उपर आ गिरी।

तार गिरने के बाद मृतक बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद परिजनों उसे अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर लाये। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही छतरपुर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनी नगर भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक चार बहनों के बीच अकेला भाई था शत्रुघ्न।उक्त घटना के बारे में जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों के साथ-साथ आस पड़ोस के लोगों को भी रो-रो कर बुरा हाल है।

इन्हें भी पढ़ें.