चौहान समाज की एकजुटता से होगा क्षेत्र का चातुर्दिक विकास : रविन्द्र चौहान
कमेटी विस्तार के लिए चौहान समाज की आगामी बैठक 16 को

मेदिनीनगर (पलामू) : राजहरा पंचायत के चौहान समाज की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि चौहान समाज के विस्तार के लिए अगली बैठक 16 नवंबर 2025 रविवार सुबह सात बजे होगा। इसमें चौहान समाज के कमेटी का विस्तार किया जाएगा।
साथ में सभी पदों पर नियुक्ति किया जाएगा। बैठक में शामिल रविन्द्र चौहान उर्फ स्वामी जी ने कहा कि समाज के बेहतरी के लिए राजहरा पंचायत के चौहान समाज एकजुट हो जाएं। साथ ही अपनी आवाज को बुलंद करें।
कहा कि चौहान समाज की एकजुट से ही क्षेत्र का चातुर्दिक विकास होगा। बैठक में अशोक चौहान उप मुखिया, विजय चौहान वार्ड सदस्य, अवधेश चौहान, सुरेन्द्र चौहान, गोपाल चौहान, नन्दु चौहान गार्ड, बिरन चौहान उर्फ राजकुमार चौहान, आनंद चौहान, अजय चौहान, शम्भू चौहान, महेंद्र चौहान, कैलाश चौहान, दीना चौहान, आकाश चौहान, दिवाकर चौहान, पंकज चौहान, प्रमेन्द्र चौहान, कुंदन चौहान, सुदेवश चौहान, सूर्यदेव चौहान, मंजू चौहान, अखिलेश चौहान, बिनोद चौहान, भोला चौहान, जितेन्द्र चौहान, निरंजन चौहान, अनिल चौहान, श्यामलाल चौहान, राम किशुन चौहान, रौशन चौहान, पुरषोत्तम चौहान, विशेष चौहान, शम्भू चौहान, मिथलेश चौहान, विजयमल चौहान, शीतल चौहान, मनोहर चौहान, रीकाश चौहान, सूरज चौहान, मिथलेश कुमार चौहान, सोनू चौहान, सुमित चौहान, मनोज चौहान, रामस्वरूप चौहान, दिनेश चौहान , बालकुमार चौहान आदि उपस्थित थे।