ताज़ा-ख़बर

महिलाओं का विरोध लाया रंग, अंचल अधिकारी अभय द्विवेदी ने शराब दुकानों का खुद किया निरीक्षण, दी सख्त चेतावनी, कहा: अब सड़क पर शराब पीते मिले तो होगी कार्रवाई

रिपोर्ट: VBN News Desk14 घंटे पहलेझारखण्ड

नीमडीह में नशामुक्त समाज के लिए महिला समिति की पहल सफल, अब नहीं होगी सड़क पर शराबखोरी

महिलाओं का विरोध लाया रंग, अंचल अधिकारी अभय द्विवेदी ने शराब दुकानों का खुद किया निरीक्षण, दी सख्त चेतावनी, कहा: अब सड़क पर शराब पीते मिले तो होगी कार्रवाई

नीमडीह : प्रखंड के रघुनाथपुर फॉरेस्ट रेंज ऑफिस के पास स्थित सरकारी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं का विरोध अब प्रशासनिक कार्रवाई में बदल गया है। अंचल अधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने महिला समिति के ज्ञापन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शनिवार देर शाम स्वयं मौके पर पहुँचकर शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी ने दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शराब बेचना नियमों के तहत वैध है लेकिन दुकान परिसर में बैठकर पिलाना या पीना पूरी तरह प्रतिबंधित है। यदि दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो एक सप्ताह के भीतर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनबहुल क्षेत्र में शराब दुकान सामाजिक दृष्टि से हानिकारक है और इसे स्थानांतरित करने की दिशा में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। महिला समिति ने अपने ज्ञापन में बताया था कि घनी आबादी में स्थित दुकान के कारण राहगीर, महिलाएँ और बच्चे असुविधा महसूस करते हैं और क्षेत्र का वातावरण असुरक्षित हो गया है। अंचल अधिकारी ने महिलाओं की नशामुक्त समाज बनाने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन जनता की चिंता समझता है और समाज में शांति एवं स्वच्छता बनाए रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान और महिला समिति की कई महिलाएँ मौजूद थीं।

इन्हें भी पढ़ें.