तितिरविला गांव के धान खेत में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में दहशत
रेस्क्यू के दौरान राजा साहू ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने और ऐसी घटनाओं के समय शांत रहते हुए तुरंत विशेषज्ञों को सूचित करने की अपील की।
सरायकेला : प्रखंड के तितिरविला गांव में शनिवार, 16 नवंबर को धान के खेत में 10 फीट लंबा अजगर सांप दिखाई दिया। धान के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने सांप को देखकर तुरंत स्केचर राजा साहू को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद राजा साहू मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि अजगर काफी विषैला हो सकता है, इसलिए लोगों को खेतों और घनी झाड़ियों में जाने से बचने की सलाह दी।
ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील
रेस्क्यू के दौरान राजा साहू ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने और ऐसी घटनाओं के समय शांत रहते हुए तुरंत विशेषज्ञों को सूचित करने की अपील की। उन्होंने खेतों और ज्यादा घास वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी। घटना के बाद तितिरविला गांव के लोगों में दहशत का माहौल था, लेकिन अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।