ताज़ा-ख़बर

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत के बाद भी ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में बनाए 445 रन

रिपोर्ट: VBN News Desk62 दिन पहलेखेल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत के बाद भी ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में बनाए 445 रन

ब्रिस्बेन : ट्रैविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 445 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हेड और स्मिथ की चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए, जब 38 के स्कोर पर नाथन मेकस्विनी (9) और उस्मान ख्वाजा (21) को पवेलियन भेजा। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने 75 के कुल स्कोर पर मार्नस लाबुशेन (12) को आउट कर तीसरा झटका दिया। पहले तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद हेड और स्मिथ ने मोर्चा संभाला। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने 101 रन बनाए और बुमराह ने उन्हें आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा प्रभाव डाला। उन्होंने स्मिथ (101), मिचेल मार्श (5), ट्रैविस हेड (152), और एलेक्स कैरी (70) सहित छह विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने दो और आकाशदीप व नीतीश रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया। हेड और स्मिथ के अलावा एलेक्स कैरी ने भी 70 रनों की उपयोगी पारी खेली। मोहम्मद सिराज ने कप्तान पैट कमिंस (20) और नाथन लियोन (2) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को रोका। इस मैच में भारत ने दो बदलाव किए। हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन की जगह आकाशदीप और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड को शामिल किया, जो चोट के कारण पिछले टेस्ट से बाहर थे। स्कॉट बोलैंड को टीम से बाहर किया गया। भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, आकाशदीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिये। भारत अब इस बड़े स्कोर का जवाब देने उतरेगा। गाबा की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज चुनौती पेश कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें.