ताज़ा-ख़बर

नीट पेपर लीक के 6 आरोपी छिपे थे झारखण्ड में, बिहार ईओयू की टीम ने लिया हिरासत में

रिपोर्ट: VBN News Desk6 दिन पहलेझारखण्ड

यहां देवघर एम्स के पास देवीपुर थाना क्षेत्र में एक कमरा लेकर छिपे हुए थे. सभी मजदूर बनकर वहां रह रहे थे.

नीट पेपर लीक के 6 आरोपी छिपे थे झारखण्ड में, बिहार ईओयू की टीम ने लिया हिरासत में

Ranchi : नीट प्रश्न पत्र लिक मामले में बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने देवघर से छह आरोपितों को हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं. यहां देवघर एम्स के पास देवीपुर थाना क्षेत्र में एक कमरा लेकर छिपे हुए थे. सभी मजदूर बनकर वहां रह रहे थे.

देवघर पुलिस मीडिया सेल द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई कि देवीपुर थाना पुलिस के सहयोग से झुनु सिंह के मकान में बिहार ईओआई टीम ने छापेमारी की. मौके पर से शास्त्रीनगर (पटना) थाना काण्ड संख्या-358/2024 से जुड़े संदिग्ध आरोपितों पंकु कुमार, पे०-महेन्द्र प्रसाद, परमजीत सिंह उर्फ बिट्टू पे०-प्रकाश कुमार दोनों सा०-बेलदार विगहा थाना-छविलापुर, जिला-नालंदा, चिन्टु उर्फ बालदेव कुमार, पे०-ओमप्रकाश प्रसाद सा०-गुलरिया विगहा थाना-दरायपशुराय जिला-नालंदा, काजु उर्फ प्रशांत कुमार, पे०-स्व० रामचन्द्र प्रसाद सा०-दरूआरा थाना-नुरसराय जिला-नालंदा, अजीत कुमार पे०- पंकज प्रसाद सा०-लोदीपुर थाना-एकंगरसराय जिला-नालंदा व राजीव कुमार उर्फ कारू पे०-सुरेन्द्र प्रसाद सा०-कुण्डवायर थाना-एकंगरसराय जिला-नालंदा को विधिवत संरक्षण में लेकर अग्रेतर कार्रवाई हेतु अपने साथ ले गयी है.

इन्हें भी पढ़ें.