सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर द वॉरियर्स ऑफ कोल्हान का भव्य समारोह सम्पन्न, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने किया उद्घाटन
पूर्व सीएम चंपई सोरेन बोले: 140 करोड़ भारतीयों की सुरक्षित नींद का कारण है हमारी सेना

गम्हरिया : टायो गेट के समीप स्थित संथाल सारना उमूल के सभागार में द वॉरियर्स ऑफ कोल्हान (पूर्व सैनिक संगठन) द्वारा रविवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री व सरायकेला विधायक चंपई सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर एवं अमर शहीद स्मारक के समक्ष दीप प्रज्वलन और श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। अपने प्रेरक संबोधन में चंपई सोरेन ने भारतीय सेना को देश की वास्तविक सुरक्षा ढाल बताते हुए कहा कि 140 करोड़ भारतीय जिस चैन की नींद सोते हैं उसके पीछे हमारी सेना के जवानों की कड़ी तपस्या और बलिदान है। उन्होंने कहा कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों और वर्षों तक मौन त्याग करने वाले उनके परिवारों को समान सम्मान मिलना चाहिए। पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी पूर्व सैनिक समाज के लिए अनुशासन, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति के जीवंत उदाहरण बने रहते हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को सेना और राष्ट्रसेवा की ओर प्रेरित करने का आह्वान किया। चंपई सोरेन ने केंद्र सरकार की वन रैंक-वन पेंशन योजना का भी उल्लेख किया और कहा कि इससे 25 लाख से अधिक पूर्व सैनिक परिवारों को लाभ मिला है। कार्यक्रम में भारतीय सेना के इतिहास, युद्ध गाथाओं और शौर्य को दर्शाते चित्रों एवं वीडियो का प्रदर्शन किया गया। देशभक्ति गीतों से पूरा सभागार गूंज उठा। टायो गेट स्थित सरना स्थल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सैनिक, पूर्व सैनिक, परिवारजन और एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।