जीवन ज्योति फाउंडेशन के सातवें रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 112 यूनिट रक्त संग्रहित
मुख्य अतिथि डॉ. जे.एन. दास ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित, सेवा और संवेदना का उदाहरण बना आयोजन

गम्हरिया : रविवार को झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन द्वारा आयोजित सातवां रक्तदान शिविर बेहद सफल रहा। सतबहिनी सामुदायिक भवन, बसंती मंदिर के बगल में आयोजित इस शिविर में कुल 112 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जो जिले में आयोजित रक्तदान शिविरों के बीच एक उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष सह फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. जे.एन. दास ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान केवल मानवीय कर्तव्य ही नहीं बल्कि जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य है। शिविर में संरक्षक डॉ. जे.एन. दास, अध्यक्ष रूपेश गोराई, उपाध्यक्ष संजय गोराई एवं आदित्य गोस्वामी, सचिव धनंजय स्वर्णकार और उत्कल चौधरी की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही। आयोजन में प्रमुख रूप से बंकिम चौधरी, बीएचपी के गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष सिंटू गोराई, उज्ज्वल चटर्जी, के.बी. शास्त्री, बकेश्वर पॉल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और रक्तदाताओं को प्रेरित किया। फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि ऐसे शिविर आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि जरूरतमंदों तक समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। यह शिविर मानवता, सेवा और सामुदायिक जागरूकता का प्रेरक उदाहरण बनकर सामने आया।