गढ़वा जिले के कांडी हाई स्कूल की प्राचार्या को एसीबी ने रिश्वत की राशि लेते किया गिरफ्तार
एसीबी के एसपी सादिक रिजवी ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
मेदिनीनगर (पलामू) : गढ़वा के कांडी हाई स्कूल की प्राचार्या विद्यानी बाखला को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। विद्यानी एक वोकेशनल टीचर से मानदेय देने के बदले 20 हजार रुपए ले रहीं थीं। विद्यानी बाखला कांडी हाई स्कूल में काफी दिनों से कार्यरत थी। वे गढ़वा जिले के रमकंडा के बैरिया की रहने वाली हैं। विद्यानी बाखला पर आरोप है कि स्कूल के वोकेशनल शिक्षक से मानदेय के भुगतान करने के एवज में 20 हजार रुपए मांग रहीं थीं। वोकेशनल शिक्षक को एक एनजीओ के माध्यम से स्कूल में तैनात किया गया था। वोकेशनल शिक्षक ने कहा कि उसे हर महीना 20 हजार रुपए का मानदेय मिलता है। वर्ष में एक बार प्राचार्या रिश्वत के रूप में 20 हजार रुपए मांगती हैं।वोकेशनल शिक्षक ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी से की। पूरे मामले में एसीबी ने ट्रैप लगाते हुए बुधवार को स्कूल में छापेमारी की व 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में प्रभारी प्रिंसिपल विद्यानी बाखला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम पलामू लाई है। मेडिकल जांच के बाद प्रभारी प्रिंसिपल को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। एसीबी के एसपी सादिक रिजवी ने कार्रवाई की पुष्टि की है।