ताज़ा-ख़बर

पुलिस ने देसी रिवॉल्वर और कट्टा के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk283 दिन पहलेअपराध

पुलिस के अनुसार दोनो बाइक से उरीमारी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे।

पुलिस ने देसी रिवॉल्वर और कट्टा के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

Report By Uttam Sharma

रामगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सयाल के दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किय है। पुलिस के अनुसार दोनो बाइक से उरीमारी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा करते हुए बताया कि हथियार के साथ जा रहे दो अपराधियों के संबंध में गुप्त सूचना मिली कि वे किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पतरातू पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने अभियान चलाकर सयाल चेक पोस्ट के निकट हरे रंग की यामाहा बाइक संख्या जेएच 24 एल 0461 पर सवार दो युवकों को धर दबोचा। बताया कि युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसपर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। बताया युवकों की पहचान सेंटर निवासी राकेश कुमार उर्फ राजू 20 वर्ष पिता स्व मनमोहन सिंह अैर सयाल रोड निवासी प्रेम कुमार राम 19 वर्ष पिता बबलू राम के रूप में हुई है। बताया कि पुलिस ने राकेश के पास से एक देसी रिवॉल्वर और प्रेम कुमार राम के पास से देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया है। बताया कि पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर बाइक और हथियार जब्त कर लिया। मामले को लेकर पतरातू थाना कांड संख्या 106/24 भादवि की धारा 25 (1-बी ) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने बताया कि अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ राजू का आपराधिक इतिहास है। उसपर पूर्व में पतरातू थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। बताया कि जांच में फिलहाल युवकों के किसी आपराधिक गिरोह से संबंधित होने की बात सामने नही आई है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पतरातू योगेंद्र सिंह, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, कुणाल कुमार सदलबल शामिल थे।

इन्हें भी पढ़ें.