ताज़ा-ख़बर

कांग्रेस महासचिव ने पंचायतों में किया जनसंपर्क

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार38 दिन पहलेझारखण्ड

विजय को जिताने का किया अपील

पाकुड़। झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव उदय लखमानी के नेतृत्व मे मनिरामपुर पंचायत मे मगंलवार को जनसम्पर्क अभियान चलाया गयाlश्री लखमानी ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र के I.N.D.I.A गठबन्धन के प्रत्याशी विजय कुमार हाँसदा को भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया lश्री लखमानी ने कहा कि जनसम्पर्क अभियान मे जनता का रूझान गठबन्धन के पक्ष में दिखा और जनता ने विजय हाँसदा को भारी मतों से जीताने का वादा किया l 11.jpg

मौके पर पाकुड़ जिला कांग्रेस महासचिव सोनु आलम,जिला सचिव मोफिज अंसारी, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष किशन पासवान, मनीरामपुर मुखिया मुजीबुर रहमान, मोरफुल सेख सफीकुल इस्लाम, समसूल हक, शेख जोहार, तजमुल हक, मोहम्मद ईयर मंजारूल इस्लाम, नजमी आलम, मुजीबुर मोजू, अशरफ अली आदि मौजूद थे l

इन्हें भी पढ़ें.