विधायक कोटे से हुए बोरिंग के नाम पर हो रहा लूट, विधायक बना तो एक-एक की कराएंगे जांच: अजहर इस्लाम
अजहर इस्लाम ने बिजली बिल माफी को लेकर सरकार पर निशाना साधा।
पाकुड़। आजसू के यूवा नेता व समाजसेवी अजहर इस्लाम ने गुरुवार की देर शाम सदर प्रखंड अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत के घेराबाड़ी में आयोजित जनसभा में शिरकत किया। उन्होंने अपने शुरुआती संबोधन में सभा में घंटो देर से पहुंचने के बावजूद लंबा इंतजार करने के लिए ग्रामीणों के प्रति आभार जताया। अजहर इस्लाम ने कहा कि यहां शाम 4:30 बजे सभा में मुझे उपस्थित होना था। लेकिन बंगाल में मेरे अपने रिश्तेदार के निधन हो जाने से जनाजा में शामिल होने के लिए बंगाल जाना पड़ा। जिस वजह से आने में काफी देर हो गई। आप सभी ने मेरा इंतजार किया, इसके लिए सभी को धन्यवाद, आभारी हूं।
अजहर इस्लाम ने कहा कि जिंदगी भर आप और हम कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं। लेकिन आम लोगों को उसका कोई फायदा नहीं मिला। अजहर इस्लाम ने कहा कि आज भी पानी और बिजली के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थिति बदतर है। उन्होंने कहा कि मैं जब राजनीति में आया, तब शुरू में ही संग्रामपुर मदरसा आया था। मदरसा में मीटिंग के दौरान जानकारी मिली कि पानी की समस्या के चलते छात्रों को काफी ज्यादा परेशानी होती है। मैंने अपने प्रयास से बोरिंग के साथ पाइपलाइन बिछाने का काम किया। अगर मैं साधारण व्यक्ति होकर भी यह काम कर सकता हूं, तो कोई विधायक क्यों नहीं कर सकते हैं। जिनके पास सालाना करोड़ों रुपए फंड में आता है। अजहर इस्लाम ने विधायक फंड से बोरिंग में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस इलाके में एक ही व्यक्ति है, जो विधायक फंड से पानी आपूर्ति के नाम पर बोरिंग का काम करवाते हैं। अजहर इस्लाम ने कहा कि बोरिंग के नाम पर लूट होती है। इसी वजह से इतनी बोरिंग किए गए, फिर भी पानी नहीं मिल रहा है। अगर एस्टीमेट में 600 फीट बोरिंग करना है, तो 300 फिट करके छोड़ देता है। अजहर इस्लाम ने कहा कि अगर मैं विधायक बना, तो जितने भी बोरिंग का काम हुआ है सबका जांच कराएंगे। अजहर इस्लाम ने बिजली बिल माफी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिजली बिल माफी का लाभ अमीरों को मिला है। इस इलाके के गरीब लोगों को बिजली बिल माफी से कोई लाभ नहीं मिला। अजहर इस्लाम ने कहा कि इस इलाके के गरीब उपभोक्ता हर महीने बिल देने के लिए तैयार है। सरकार से बिल माफी नहीं चाहिए, बल्कि 24 घंटा बिजली चाहिए। अजहर इस्लाम ने यह भी कहा कि जनता को क्या चाहिए, उन्हें बस पानी, बिजली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं चाहिए। लेकिन 20 साल में भी यहां के विधायक ने कोई काम नहीं किया। अजहर इस्लाम ने कहा कि मैं आप सबों से वादा करता हूं कि जो काम 20 साल में नहीं हुआ 5 साल में करके दिखाऊंगा। उन्होंने स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक कहते हैं हमने पुल बना दिया रास्ता बना दिया। यह कहने वाले विधायक ने अपने पैसे से नहीं किया, बल्कि जनता के पैसे से किया है। अजहर इस्लाम ने कहा कि सरकार जो भी योजना का लाभ आपको देती है, वह आप ही का पैसा का है। आप अगर नमक भी खरीदते हैं तो उसका टैक्स लगता है और वही टैक्स का पैसा सरकार के पास जमा होता है। जिससे योजना के नाम पर आपको देने की बात करता है। अजहर इस्लाम ने विधायक पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि इस इलाके में दलाल किस्म के लोग रखे हुए हैं। अगर आप में से किसी गरीब के लिए कोई योजना आती है तो दलाल आपसे कहता है कि हम करा देंगे और फिर आपसे पैसा ले लेता हैं। आपके नाम से आवास आता है तो 20,000, 40,000 रुपए दलाली ले लेता है। आप उन्हें पैसा क्यों दीजिएगा। अजहर इस्लाम ने कहा कि ऐसे दलालों को पैसा बिल्कुल भी नहीं देना है। मेरा सीधा सिद्धांत है ना खाऊंगा और ना किसी को खाने दूंगा। अजहर इस्लाम के बातो पर लोगो को तालियां बजाने को मजबूर हो गए। जनसभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।