ताज़ा-ख़बर

भाजपा ने नबी की शान में की है गुस्ताखी, सजा मिलनी चाहिए : चंद्रशेखर आजाद रावण

रिपोर्ट: VBN News Desk12 दिन पहलेझारखण्ड

मुमताज अहमद खान को केतली छाप पर बटन दबाकर जीताने की अपील की

सनातनी भाइयों को हमेशा माना है बड़ा भाई, छोटा भाई समझकर दें साथ : मुमताज अहमद खान

भाजपा ने नबी की शान में की है गुस्ताखी, सजा मिलनी चाहिए :  चंद्रशेखर आजाद रावण

रिपोर्ट शैलेंद्र तिवारी/अश्विनी घई

मेदिनीनगर (पलामू) : भारतीय जनता पार्टी ने नबी की शान में गुस्ताखी की है। भाजपा को सजा जरुर मिलनी चाहिए। मुमताज अहमद खान के पक्ष में पांकी विधानसभा की जनता एक - एक वोट देकर सजा दे सकती है। उक्त बातें आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने कही।

वे शुक्रवार को पांकी के सिंचाई विभाग के लालू मैदान में मुमताज अहमद खान के पक्ष में हजारों की संख्या में जुटे लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में मुसलमानों व दलितों पर बड़ा अत्याचार हुआ है। मॉब लिंचिंग में अल्पसंख्यक मारे गए हैं। लेकिन भाजपा सरकार न्याय नहीं दे सकी। कहा कि भाजपा झूठ वायदे करती है और अपना उल्लू सीधा कर चुप्पी साध लेती है। लेकिन आजाद समाज पार्टी ने अल्पसंख्यकों व दलित सहित सभी जातियों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम किया है। अपने शरीर पर सैकड़ों लाठियां खाई हैं।

साथ ही 16 महीने जेल भी गए हैं। लेकिन सत्य का कभी साथ नहीं छोड़ा। कहा कि भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के लोग गरीबों, अल्पसंख्यकों, वंचितों व दलितों की लड़ाई लड़ने का काम किया है। कहा कि समान शिक्षा जब तक लागू नहीं होता विकास बेमानी है। व्यापक लड़ाई लड़ने के लिए राजनीतिक ताकत होनी चाहिए। राजनीतिक ताकत देने के लिए आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि मुमताज अहमद खान जैसे पांकी विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी को आगे बढ़ाने का काम करें। 13 नवंबर को एक-एक कीमती वोट केतली छाप पर ईवीएम का बटन दबाकर मुमताज अहमद खान को जीताने का काम करें।

इससे इन्हें काफी बल मिलेगा । थाना से लेकर एसपी तक, एसपी से लेकर राज्य के शीर्ष अधिकारी तक लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। कहा कि पांकी विधानसभा समेत झारखंड की कोई भी समस्या सामने लाई जाएगी। उसे पार्लियामेंट में जोरदार ढंग से उठाया जाएगा। इसके पूर्व पार्टी प्रत्याशी मुमताज अहमद खान ने चंद्रशेखर आजाद रावण का मंच पर जोरदार स्वागत किया। मुमताज अहमद खान ने कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र वासियों की आवाज बनने का काम किया है। हर सुख- दुख में तैयार रहे हैं। 25 वर्षों के राजनीतिक जीवन में गरीबों व जरूरतमंदों के लिए काम किया है। उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व विधायक पर खूब बरसे। कहा कि कांग्रेस का वोट लेकर भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी के पक्ष में बिकने का काम किया है ।

इसी कारण कांग्रेस ने कान पड़कर पार्टी से निकालने का काम किया। कहा कि सनातन संस्कृति को मानने वाले को उन्होंने हमेशा बड़ा भाई माना है। सनातन भाई भी जानते हैं कि मुमताज तजुर्बेकार व अनुभवी है। किसी भी जाति को खून देकर जान बचाने का काम करता है। सनातनी भाई इस चुनाव में मुमताज को छोटा भाई समझ कर वोट देने का काम करें । कहा कि कभी भी व कहीं भी सनातनी भाइयों के सामने समस्या आती है तो उसका समाधान अपने स्तर से करने का प्रयास करते आए हैं। पूर्व विधायक की तरह किसी को फंसाने का काम नहीं किया। मौके पर अब्दुल समद खान उर्फ गुल खां, राज कुमार रवि व चंद्रमणि समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.