बोकारो : वोटिंग से पहले बोकारो में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी
वोट क्यों, जंल, जंगल, जमीन से बेदखल किये जाने के खिलाफ वोट का बहिष्कार करें।
Manika : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर 20 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर और नावाडीह थाना क्षेत्र के पलामू व सारुबेड़ा में पोस्टरबाजी की है.नक्सलियों के द्वारा जारी किये गये पोस्टर में लिखा गया है.
वोट क्यों, जंल, जंगल, जमीन से बेदखल किये जाने के खिलाफ वोट का बहिष्कार करें। हिंदुत्व के खतरे से झारखंड और जनता को बचायें। राजनीतिक संयुक्त मोर्चा आरपीसी बनाने के लक्ष्य को लेकर मजदूर किसान और तमाम प्रगतिशील, उत्पीड़ित, मेहनतकश जनता एक हो और चुनाव का बहिष्कार करें।
इन्हें भी पढ़ें.