सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों का मतदान बहिष्कार, बूथ 255 पर अब तक शून्य मतदान
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगों को अनसुना कर दिया।
दुमका : लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकांदर प्रखंड के बारातली स्थित बूथ संख्या 255 पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण नहीं होने के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया। नौ गांवों के 817 मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर एक भी वोट नहीं डाला है। इस बहिष्कार में बारातली, भगाबांध, कटवी, झारियापानी, बांकीजोड़, कैरासोल, सरुवापानी, पुजाडीह, और दुबराजपुर के निवासी शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगों को अनसुना कर दिया। अब तक इस मतदान केंद्र पर कोई भी मतदाता वोट डालने नहीं आया है। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनेंगे। वहीं स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए राजी करने की कोशिश की है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। यह घटना शासन और ग्रामीण विकास की स्थिति पर सवाल खड़े करती है। सड़क जैसी बुनियादी सुविधा की मांग पूरी न होने से नाराज ग्रामीणों का यह कदम प्रशासन के लिए एक कड़ा संदेश है।