मनिका पुलिस प्रशासन ने 6 उग्रवादियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर भेजा जेल
सभी गिरफ्तार युवा के के ऊपर कई थाने में मुकदमा भी दर्ज है
Manika लातेहार जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी भारत राम के नेतृत्व में टीम गठित कर मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार एवं मनिका पुलिस बल के जवान मनिका थाना क्षेत्र के जुंगुर से अनिल कुमार यादव उम्र लगभग 24 वर्ष पिता दामोदर यादव ग्राम जुंगुर को प्रतिबंध माओवादी संगठन के नाम पर लेवी मांगने की योजना बनाते हुए पकड़ा जिसके निशानदेही पर लातेहार थाना अंतर्गत मानिकपुर के जंगल स्थित तालाब के नीचे से एक राइफल जैसा दिखने वाला लोहे का चार हथियार एक अवैध देसी कट्टा ,8 mm का 4 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल चार चितकबरा वर्दी बरामद करने किया सभी गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस प्रकार है अनिल कुमार यादव उम्र करीब 24 वर्ष पिता दामोदर यादव ग्राम जुंगुर थाना मनिका, सागर यादव उम्र 22 वर्ष पिता दामोदर यादव मानिकपुर थाना लातेहार, अखिलेश यादव उम्र करीब 23 वर्ष पिता बनोधी यादव स्टेशन लातेहार , मिथिलेश यादव उम्र 21 वर्ष पिता विजय यादव रजवार थाना बालूमाथ, शिवानंद यादव उर्फ शिव उम्र करीब 20 वर्ष पिता चंदन यादव मानिकपुर थाना लातेहार, जावेद अंसारी उम्र करीब 25 वर्ष पिता राकीम अंसारी जुंगुर मनिका, है सभी गिरफ्तार लोगों के द्वारा पिछले लगभग 1 वर्षों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विकास योजनाओं से ठेकेदार से पैसा वसूली करना काम था सभी गिरफ्तार युवा के के ऊपर कई थाने में मुकदमा भी दर्ज है जिसे जांच किया जा रहा है आपको बताते चले कि अनिल कुमार यादव पूर्व में तरहसी थाना जिला पलामू से जेल भी जा चुका है इस छापेमारी दल में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार मनिका थाना सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार लातेहार थाना सब इंस्पेक्टर रंजन पासवान मनिका पुलिस बल के जवान उदित कुमार ,अरविंद कुमार, कुमार छत्रपाल ,हितेश कुमार महतो ,सुशील कुमार चंपी ,एवं तकनीकी शाखा लातेहार का अहम योगदान है सभी गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर मनिका थाना कांड संख्या 65 / 2024 के तहत 15, 10 ,2024 को धारा 308(2)308(3)/3(5) बी0एन0 एस. 25(1- b)a/ 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी एल ए एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया है