ताज़ा-ख़बर

शांति और सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाए बकरीद का त्यौहार : सिविल एसडीओ

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार14 दिन पहलेझारखण्ड

सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का अफवाह या भ्रम न फैलाएं इस पर भी प्रशासन की नजर रहेगी।

पाकुड़। अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेटा की अध्यक्षता में शुक्रवार के अपराह्न में नगर थाना में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति के बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बकरीद पर्व को लेकर उनके सुझाव और बातों को सुना।

WhatsApp Video 2024-06-14 at 7.07.03 PM.mp4 कहा कि पाकुड़ की पहचान यहां भाईचारे और आपसी सौहार्द के रूप में जानी जाती है, बकरीद का त्योहार पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट है। पर्व लेकर सभी समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की गई। उन्होने कहा की सभी थाना स्तर पर भी शांति समिति के बैठक कर त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को ले लोगों से अपील की गई है।

17.jpg 16.jpg

सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का अफवाह या भ्रम न फैलाएं इस पर भी प्रशासन की नजर रहेगी। वहीं एसडीपीओ डी एन आजाद ने कहा कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें ,किसी तरह की कोई बात हो तो सीधे प्रशासन को इसकी सूचना दें। कहा कि पाकुड़ का मीडिया का रोल भी सहयोगात्मक रहा है ,उन्होंने बकरीद पर्व को लेकर सभी को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि पूरी आशा है कि पाकुड़ में यह त्यौहार शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न होगा।

बैठक में नगर थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ,शांति समिति के सदस्य साहिन परवेज,फारुख शेख, सुरेश अग्रवाल, प्रकाश सिंह, राजा सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.