ताज़ा-ख़बर

चैनपुर:सम्मान समारोह आयोजित कर स्थानांतरित सीडीपीओ को दी गई विदाई

रिपोर्ट: VBN News Desk99 दिन पहलेझारखण्ड

इस अवसर पर सीडीपीओ सुधा सिंह ने कहा कि स्थानांतरण एवं सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है जहां तक हो सके अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक किया जाना चाहिए।

चैनपुर:सम्मान समारोह आयोजित कर स्थानांतरित सीडीपीओ को दी गई विदाई

Gumla : बाल विकास परियोजना कार्यालय चैनपुर गुमला में गुरुवार को सीडीपीओ सुधा सिन्हा का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सेविका रजनी केरकेट्टा, संता केरकेट्टा के द्वारा किया गया ।

इस दौरान स्थानांतरित सीडीपीओ सुधा सिन्हा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर सीडीपीओ सुधा सिंह ने कहा कि स्थानांतरण एवं सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है जहां तक हो सके अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक किया जाना चाहिए। आदमी मुसाफिर है। आता है, जाता है , आते - जाते रास्ते मे यादें छोड़ जाता है आपलोंगो के साथ किया गया कार्यालय कार्य और क्षेत्रीय कार्य का अनुभव हमारी यादों में रहेगा।

महिला पर्यवेक्षक का स्वस्ति देवी ने कहा कि पदाधिकारीयो का आना-जाना लगा रहता है, परंतु कुछ पदाधिकारी ऐसे भी होते हैं जो अपना कार्य की बदौलत छाप छोड़ते हैं जिन्हें लोग भूल नहीं पाते हैं इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कावेरी गुप्ता स्वस्ति देवी तथा चारों सेक्टर की क्लस्टर लीडर एव अन्य सेविकाएं मौजूद थी।

इन्हें भी पढ़ें.