ताज़ा-ख़बर

चंपाई के नामांकन में नहीं पहुंच सके हेमंता, चंपई बोले खराब मौसम बना बाधक, कुर्सियां दिखी खाली

रिपोर्ट: मनीष 26 दिन पहलेझारखण्ड

चंपाई ने कहा खराब मौसम के चलते नहीं आ सके सह प्रभारी

चंपाई के नामांकन में नहीं पहुंच सके हेमंता, चंपई बोले खराब मौसम बना बाधक, कुर्सियां दिखी खाली

सरायकेला : हॉट सीट से भाजपा प्रत्याशी सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नामांकन में पीठ थपथपाने झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्वा सरमा नहीं पहुंच सके। सरायकेला गेस्ट हाउस मैदान में चंपाई सोरेन के नामांकन जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा कोई भाजपा शीर्ष नेता नहीं पहुंचे. मंच पर चंपाई सोरेन के साथ भाजपा जिला कमेटी के नेता ही मौजूद थे। जनसभा को प्रत्याशी चंपाई सोरेन समेत पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर सांसद विद्युत महतो समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया। जनसभा सरायकेला से प्रत्याशी चंपाई सोरेन एवं खरसावां विधानसभा सीट से प्रत्याशी सोनाराम बोदरा के समर्थन में आयोजित किया गया था। दोनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं को इस विशाल जनसभा में जुटना था। लेकिन अधिकांश कुर्सियां खाली ही दिखाई।

चंपाई ने कहा खराब मौसम के चलते नहीं आ सके सह प्रभारी

जनसभा में झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी हेमंता विस्वा के नहीं आने पर चंपाई सोरेन से पूछे जाने पर कहा कि खराब मौसम के चलते वे हेलिकॉप्टर से नहीं पहुंच सके। हालांकि एक दिन पूर्व गुरुवार को जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी समेत जुगसलाई विधानसभा से प्रत्याशियों के नामांकन में आयोजित हुई जनसभा में हेमंत विस्वा समेत अन्य बड़े नेता शरीफ हुए थे।

इन्हें भी पढ़ें.