समाहरणालय के सभी कार्यालयों एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालय में चला साफ सफाई अभियान
स्वच्छता से न केवल कार्यालय का वातावरण सुधरेगा, बल्कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

पाकुड़। प्रोजेक्ट एस० आई० पी० (सस्टेनेबली इंप्रूविंग पाकुड़) के अंतर्गत समाहरणालय के सभी कार्यालयों में साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस पहल के तहत समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों और प्रखंड स्तरीय कार्यालय में भी साफ सफाई अभियान चलाया गया। उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारीयों सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अपने अपने कार्यालयों की साफ-सफाई में जुटे रहे।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि स्वच्छता से न केवल कार्यालय का वातावरण सुधरेगा, बल्कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। सफाई अभियान के दौरान कचरा प्रबंधन, फाइलों की व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव और कार्यालय परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया।