ताज़ा-ख़बर

कांग्रेस नेत्री डोर टू डोर किया कैंपेनिंग निसात के लिए मांगा वोट

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार17 दिन पहलेझारखण्ड

निसात आलम के पक्ष में ईवीएम मशीन के 2 न o बटन हाथ छाप पर बटन दबा कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया।

कांग्रेस नेत्री  डोर टू डोर किया कैंपेनिंग निसात के लिए मांगा वोट

पाकुड़। इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी श्रीमती निसात आलम के पक्ष में शनिवार को कांग्रेस नेत्री मोनिता ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। निसात आलम के पक्ष में वोट डालने की अपील कांग्रेस नेत्री मोनिता कुमारी ने शहर के तलवाडॉगा,वार्ड नंबर 2 कूड़ा पाड़ा में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर श्रीमती निसात आलम के पक्ष में ईवीएम मशीन के 2 न o बटन हाथ छाप पर बटन दबा कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया।

कहा की निसात आलम की जीत होती है तो पाकुड़ में शहर से लेकर गांव का विकास होगा, खासकर पाकुड़ शहरी क्षेत्र में लंबित जलापूर्ति योजना बहुत जल्द धरातल पर दिखेगी और यहां के लोगों को घर-घर में पीने का पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो निश्चित रूप से पाकुड़ का चौमुखी विकास होगा। पाकुड़ नगर पालिका क्षेत्र के गली-गली और मोहल्ले में विकास की किरण दिखेगी।

इन्हें भी पढ़ें.