कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में शोभा यात्रा कर बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि, किया नमन
ढोल नगाड़ों एवं बाबा साहब अमर रहे के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। अंबेडकर चौक पर केक काटा गया और उपस्थित लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई।

पाकुड़। भारतीय संविधान के शिल्पकार,महान समाज सुधारक,सामाजिक समरसता के अग्रदूत,भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर पाकुड़ जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशन पासवान के नेतृत्व में एक पद यात्रा सिद्धो कान्हु पार्क से अंबेडकर चौक तक निकाली गई ।
इस पद यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप मे झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव उदय लखमानी शामिल हुए। ढोल नगाड़ों एवं बाबा साहब अमर रहे के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। अंबेडकर चौक पर केक काटा गया और उपस्थित लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई। मुख्य अतिथि उदय लखमानी ने कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चल कर ही समाज में फैल रहे नफ़रत, भेदभाव को समाप्त किया जा सकता है।
मौके पर पाकुड़ जिला कांग्रेस महासचिव पप्पू गंगवानी, शाहीन परवेज, मुखिया मोजीबुर रहमान, मिस्बाहुल शेख़,शहनाज़, सब्बीर शेख, रामविलास महतो, दुलाल मंडल, मुन्ना हाजरा,रामानंद पासवान,देव कुमार, रिंकू हाजरा, सफीकुल शेख आदि मौजूद थे।