ताज़ा-ख़बर

दुकान में घुसकर अपराधियों ने बुजुर्ग का गला रेता

रिपोर्ट: VBN News Desk276 दिन पहलेअपराध

जांच में जुटी पुलिस

दुकान में घुसकर अपराधियों ने बुजुर्ग का गला रेता

रामगढ़ । जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियातू गांव में लूटपाट की नीयत से दुकान में घुसे अपराधियों ने एक बुजुर्ग का गाल रेत दिया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

इस मामले की पुष्टि करते हुए शनिवार को रामगढ़ एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात की है। बरियातू गांव में बंसी सोनार (85) अपने घर में ही मौजूद थे। घर के बाहर ही उनकी एक दुकान भी है। परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान दुकान में लूट की मंसा से घुसे अपराधियों ने वहां तांडव मचाया। जब अपराधियों का विरोध बंसी सोनार ने किया तो उन लोगों ने गला रेत कर उनकी हत्या कर दी।

अब इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए अपराधियों की धर पकड़ जारी है। पुलिस को संदेह है कि आसपास के ही कुछ लोग इस वारदात को अंजाम देने में शामिल है । उन्हें इस बात की पक्की खबर थी कि घर में कोई नहीं है और वहां आसानी से चोरी और लूटपाट की जा सकती है। लेकिन बंसी सोनार के द्वारा किया गया विरोध और पहचान लिए जाने के डर से अपराधियों ने उनकी हत्या की है।

इन्हें भी पढ़ें.