कुंजबना में फैला डायरिया, मेडिकल टीम पहुंची
मालिपाड़ा के सुरजी पहाड़िन ,जामा पहाड़िन, बामना पहाड़िया, बामडी पहाड़िन पूरी तरह डायरिया की चपेट में हैं।

लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के कुछ पंचायत में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है, वही कुंजबना पंचायत के मालिपाड़ा में चार मरीज़ इससे पीड़ित हैं।सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मुकेश बेसरा मालिपाड़ा अपने टीम के साथ पहुंच कर कैंप लगा कर प्राथमिक उपचार प्रारंभ कर दिया ।
वही मालिपाड़ा के सुरजी पहाड़िन ,जामा पहाड़िन, बामना पहाड़िया, बामडी पहाड़िन पूरी तरह डायरिया की चपेट में हैं। उनलोगों को उनके घर पर ही मेडिकल कैंप लगा कर सलाइन, ओआरएस का घोल दिया जा रहा हैं।मेडिकल कैंप के पहुंचने से गांव वालों में थोड़ी राहत आई है,इस अवसर पर एएनएम प्रीति किस्कू,प्रभा, प्रभूधन किस्कू, सुधांशु पंडित, अमित मंडल आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।