चैनपुर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया
अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की,कहा की अगर किसी की प्रकार की योजना की आवश्यकता है
Report by Shani Ranjan
चैनपुर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत भवन में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर पंचायती राज विभाग से निर्देशानुसार विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के उद्देश्य से विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है- सुशील दीपक मिंज ( मुखिया बेंदोरा)।
वही बेंदोरा पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करते हुए विशेष ग्राम सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मकसद बुजुर्गों के योगदान को सम्मानित करना और महिलाओं, युवाओं, तथा समाज के अन्य वर्गों की भागीदारी से समावेशी विकास को बढ़ावा देना है।समाज को सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत में भविष्य के विकास को आकार देने के लिए गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया है।
उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और रोजगार जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की,कहा की अगर किसी की प्रकार की योजना की आवश्यकता है जैसे कुआं, तालाब, टीसीबी , मेरबंदी, कच्चा बांध, अबुआ आवास, मोरम रोड, नाली आदि आवश्यकता है तो योजनाओं को ग्राम सभा पंजी में पंजीकृत करा लें,और उसका लाभ उठाए।वही मौके पर मुख्य रूप से मुखिया सुशील दीपक मिंज, पंचायत सचिव ,सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका तथा ग्रामीण जनता उपस्थित थे।