ताज़ा-ख़बर

शीतलहर के कारण झारखंड में 7 से 13 जनवरी तक कक्षा KG से 8 तक के स्कूल रहेंगे बंद, कक्षा 9 से 12 तक और आवासीय विद्यालय रहेंगे चालू

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहने का निर्देश

शीतलहर के कारण झारखंड में 7 से 13 जनवरी तक कक्षा KG से 8 तक के स्कूल रहेंगे बंद, कक्षा 9 से 12 तक और आवासीय विद्यालय रहेंगे चालू

रांची : झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी स्कूलों में कक्षा KG से 8 तक की कक्षाएं 7 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

कक्षा 9 से 12 तक और आवासीय विद्यालय रहेंगे चालू

आदेश के अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं और सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पहले की तरह संचालित होते रहेंगे।

शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहने का निर्देश

सरकारी विद्यालयों के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों (माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों सहित) को नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहकर U-DISE+ 2024-25, बच्चों के APAAR आईडी जनरेशन और हाउसहोल्ड सर्वे जैसे कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल द्वारा जारी किया गया है और इसे सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, उपायुक्तों, और संबंधित विभागों को सूचित किया गया है। यह कदम ठंड से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे छात्रों को किसी भी स्वास्थ्य समस्या से बचाया जा सके।

इन्हें भी पढ़ें.