ताज़ा-ख़बर

वक्त आने पर ईडी को जवाब देंगे, जनता सब समझ रही है:आलमगीर आलम

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार47 दिन पहलेझारखण्ड

ईडी जांच कर रही है, जांच करें जो सही है वही कहेंगे।

पाकुड़। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ईडी का सम्मन मिलने की खबर पर कहा कि वक्त आने पर सवालों का जवाब देंगे। मंत्री आज मंत्री पाकुड़ में कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी पर चर्चा करने पहुंचे थे ,इसी दौरान मुलाकात में कहा कि पाकुड़ की मीडिया भी मुझे 25 से 30 साल से देख रही है, मेरा क्या छवि रहा है। लेकिन कुछ पार्टी के लोग मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे पास काम को लेकर सभी दल के लोग आते हैं और इंसानियत की नाते मैं लोगों को मदद, सहयोग करता रहा हूं । WhatsApp Video 2024-05-12 at 6.48.28 PM.mp4

उन्होंने कहा कि ईडी का सम्मन की जानकारी मिली है कल सवेरे रांची पहुंचेंगे और अपने आप को जवाब के लिए तैयार करेंगे ।जनता सब समझ रही है। झामुमो पार्टी के साथ मेरा पुराना संबंध रहा है ।विजय को लगातार दो बार जीत हमने दिलाया है और इस बार 2024 के चुनाव में मजबूती से उनकी जीत सुनिश्चित है । ईडी जांच कर रही है, जांच करें जो सही है वही कहेंगे।

इन्हें भी पढ़ें.