‘एलिना’ किंग ऑफ द शो, श्वेन को क्विवन ऑफ द शो का खिताब
102वीं शीतकालीन गुलाब प्रदर्शनी में लोक भवन को मिला ‘रोज़ेरियन ऑफ द शो’ का खिताब

Ranchi: रोज सोसाइटी ऑफ रांची एवं रांची क्लब लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 102वीं शीतकालीन गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन रांची क्लब के मल्टीपरपस हॉल में किया गया। प्रदर्शनी में गुलाबों की दुर्लभ और आकर्षक प्रजातियों के साथ-साथ हस्तशिल्प, पेंटिंग और पुष्प सज्जा ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा। प्रदर्शनी में कुल 300 फूलों और 50 हस्तशिल्प, पेंटिंग एवं फ्लावर अरेंजमेंट की प्रविष्टियां शामिल रहीं। ‘एलिना’ प्रजाति के गुलाब को किंग ऑफ द शो का खिताब दिया गया, जबकि ‘श्वेन’ प्रजाति को क्वीन ऑफ द शो घोषित किया गया। दोनों पुरस्कार लोक भवन द्वारा प्रदर्शित गुलाबों को प्राप्त हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीजीपी (इंटेलिजेंस) सुनील रॉय उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में लोक भवन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘रोजेरियन ऑफ द शो’ का खिताब भी अपने नाम किया। लोक भवन, गोपाल साहू और सिद्धू कान्हू पार्क को मुख्य विजेता घोषित किया गया। व्यक्तिगत वर्ग में हेजल डेविस, गोपाल साहू, राखी गुप्ता और मुनी प्रसाद ने भाग लिया। संस्थागत वर्ग में लोक भवन, बीएयू, सिद्धू कान्हू पार्क, नक्षत्र वन, एनआईएएमटी और पारस एचईसी अस्पताल की सहभागिता रही।
भारतीय गुलाब वर्ग में गोपाल साहू विजेता रहे। लघु उत्पादक एवं नवोदित वर्ग में मंजू सरकार और डॉ. नितेश कुमार को पुरस्कार मिला। गुलाब सज्जा वर्ग में डेविस इंस्टीट्यूट को सम्मानित किया गया। वहीं पेंटिंग, क्राफ्ट और फोटोग्राफ्स वर्ग में इशिता सिन्हा, त्रिशा रॉय, कौषिक दत्ता और स्नेहा शिल्पा को विजेता घोषित किया गया। निर्णायकों ने गुलाबों का मूल्यांकन आकार, रंग, बनावट, गुणवत्ता, पत्तियों और डंठल के आधार पर किया। प्रदर्शनी में जॉन एफ. केनेडी, प्राइमा डोना, गोल्डन सेलेब्रेशन सहित कई प्रमुख गुलाब प्रजातियां आकर्षण का केंद्र रहीं।