ताज़ा-ख़बर

चलती कार में लगी आग

रिपोर्ट: VBN News Desk187 दिन पहलेबिहार

बाल बाल बचे दंपत्ति

चलती कार में लगी आग

पूर्वी चंपारण,।जिले के ढाका-घोड़ासहन पथ पर बीती रात एक बड़ी घटना होने से बाल बाल बची। जहां चलती कार में अचानक आग लगने के बाद दंपत्ति ने कूद कर अपनी जान बचायी। घटना ढाका थाना क्षेत्र के कसरहिया सेंट्रल बैंक के समीप की बतायी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार झरौखर थाना क्षेत्र के कौरैया गांव के मुखिया पुत्र प्रभात कुमार सिन्हा रविवार की देर रात अपनी पत्नी के साथ मोतिहारी स्थित एमएस मेमोरियल स्कूल में चल रहे शिक्षक ट्रेनिग कर घर लौट रहे थे,इसी दौरान चलती कार में अचानक आग लग गयी ।मुखिया पुत्र सह शिक्षक व उसकी पत्नी चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी ।सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस व अग्निशामक गाड़ी पहुचकर आग पर काबू पाते तब तक स्विफ्ट कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।

इन्हें भी पढ़ें.