ताज़ा-ख़बर

सरैयाहाट में साइबर क्राइम कर रहे चार युवक गिरफ्तार, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी

रिपोर्ट: VBN News Desk16 घंटे पहलेअपराध

पुलिस की नजर पूरे नेटवर्क पर है और अभियान लगातार जारी रहेगा।

सरैयाहाट में साइबर क्राइम कर रहे चार युवक गिरफ्तार, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी

दुमका : सरैयाहाट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी बैंक अधिकारी बनकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे चार युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रौंधिया गांव निवासी छोटू मंडल, मंडलडीह के राहुल मंडल, रामगढ़ थाना क्षेत्र के दामोडीह गांव निवासी विशेश्वर उर्फ अभिषेक मंडल और मालभंडारो (मुफस्सिल थाना) निवासी बादल मंडल के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ताराचंद को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडलडीह स्कूल के पास कुछ युवक साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने मौके से चारों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी सिम कार्ड के जरिए खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों को कॉल करते थे और विभिन्न ऐप व लिंक के माध्यम से उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते थे। इसके बाद रकम निकालने के लिए अलग गैंग कमीशन पर काम करता था। पुलिस के अनुसार सरैयाहाट थाना क्षेत्र में करीब तीन दर्जन से अधिक साइबर अपराधी सक्रिय हैं, जिन्होंने अब तक करोड़ों रुपये की ठगी की है। थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि मोबाइल व सिम कार्ड की टेक्निकल जांच की जा रही है और जल्द ही इस साइबर सिंडिकेट के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की नजर पूरे नेटवर्क पर है और अभियान लगातार जारी रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें.