ताज़ा-ख़बर

सेंट फ्रांसिस स्कूल का स्कूल कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

रिपोर्ट: Aman Kr Mishra69 दिन पहलेझारखण्ड

समारोह का कुशल संचालन दसवीं कक्षा की सृष्टि कुमारी एवं आदित्य कुमार ने किया।

सेंट फ्रांसिस स्कूल का स्कूल कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Ramgarh सेंट फ्रांसिस स्कूल बंजारी नगर का स्कूल कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह, बढ़ो और खिलो 2024- 25, "भविष्य के नेताओं का ताज" 20 अप्रैल 20 24 को स्कूल में आयोजित किया गया था। सेंट के प्रबंधक को पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे थेमुख्य अतिथि के रूप में फ्रांसिस स्कूल की सिस्टर दीप्ति और सिस्टर प्रभारी सिस्टर एन्सी थीं, जिनके साथ प्रिंसिपल सिस्टर जैसिंथा भी थीं। समारोह का कुशल संचालन दसवीं कक्षा की सृष्टि कुमारी एवं आदित्य कुमार ने किया। नवनिर्वाचित कैबिनेट सदस्य इस प्रकार हैं। हेड बॉय-मनीष कुमार हेड गर्ल - सिम्पी कुमारी प्रीफ़ेक्ट - आर्यन कुमार प्रीफ़ेक्ट- लकी कुमारी रूबी हाउस कैप्टन - निशांत ठाकुर रूबी हाउस उप कप्तान- ख़ुशी कुमारी एमराल्ड हाउस कैप्टन - अंकित कुमार एमराल्ड हाउस के वाइस कैप्टन - जिया साह सफायर हाउस कैप्टन - आर्यन सोनकर सफायर हाउस के उप कप्तान - प्रियाशा कुमारी पुखराज हाउस कैप्टन - सत्यजीत बेदिया पुखराज हाउस उप कप्तान - मेघा कुमारी पीस क्लब के कप्तान - ऋषि कुमार पीस क्लब के उप कप्तान - रिया कुमारी सोशल क्लब कैप्टन - निशांत नथानिएल सोशल क्लब हाउस कैप्टन - संध्या कुमारी स्वच्छता कप्तान-सुमित कुमार स्वच्छता उप कप्तान - कुमारी हर्षा अनुशासन कप्तान - प्रीत करमाली अनुशासन उप कप्तान - रितिका कुमारी खेल कप्तान-प्रीतम खेल उपकप्तान - दीपिका कुमारी इसके बाद, प्रबंधक सिस्टर दीप्ति ने सभा को संबोधित करते हुए जीवन में अनुशासन के महत्व, समग्र विकास के लिए बाहरी गतिविधियों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों को संतुलित करने के महत्व पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने एक अच्छे नेता के गुणों के बारे में बात की, जिसमें दृष्टि और लक्ष्य, आत्म बलिदान, कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता, अच्छा श्रोता और प्रभावी संचारक होने जैसे गुणों पर जोर दिया गया।

इन्हें भी पढ़ें.