ताज़ा-ख़बर

चांडिल क्षेत्र के लेटेमदा रेलवे स्टेशन स्थित बकारकुरी गांव के समीप रेल हादसे में मारा गया गजराज, घटना देर रात की

रिपोर्ट: मनीष 51 दिन पहलेझारखण्ड

हाथी की ‌मौत पर आस पास के ग्रामीण गजराज को देखने व पूजने ‌घटना स्थल पर पहुंच रहे है।

चांडिल क्षेत्र के लेटेमदा रेलवे स्टेशन स्थित बकारकुरी गांव के समीप रेल हादसे में मारा गया गजराज, घटना देर रात की

Saraikella : सरायकेला जिला के ‌चांडिल रेंज के लेटेमदा रेलवे स्टेशन के करीब रेल हादसा मे एक हाथी की मौत हो गयी है। घटना रात के समय की है। रात के समय हाथी रेलवे लाइन मार कर रहा था और मालगाड़ी ट्रेन से टकराने के कारण उसकी मौत हो गयी। इस दुर्घटना मे रेल पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 5.jpg

हाथी की ‌मौत पर आस पास के ग्रामीण गजराज को देखने व पूजने ‌घटना स्थल पर पहुंच रहे है। हाथी की ‌मौत को बाद वन विभाग के कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गय। मृतक हाथी को पोस्टमार्टम कर उसे दफनाया जाएगा। बताया जाता है कि दो हाथी अपने झुंड से बिछड़कर अलग ही रहता था, जिसमे एक की मौत हो गयी है।

इन्हें भी पढ़ें.