ताज़ा-ख़बर

गया : पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी प्रहलाद मांझी गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk5 घंटे पहलेबिहार

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी।

गया : पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी प्रहलाद मांझी गिरफ्तार

गया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 50 हजार का इनामी अपराधी प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि प्रहलाद मांझी वहां कुछ दिनों से छिपा हुआ था। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें प्रहलाद मांझी घायल हो गया। प्रहलाद मांझी मुफस्सिल थाना क्षेत्र का निवासी है और उसके खिलाफ कई गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस से फरार चल रहा था और बिहार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि प्रहलाद मांझी एक वांछित अपराधी था, जो हत्या, लूट और रंगदारी जैसे मामलों में शामिल था। छापेमारी के दौरान उसने पुलिस पर गोलियां चलाईं, लेकिन हमारी टीम ने उसे दबोच लिया। वहीं घायल अपराधी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य मामलों में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। यह मुठभेड़ गया पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि प्रहलाद मांझी का नाम जिले के कुख्यात अपराधियों में शामिल था।

इन्हें भी पढ़ें.