ताज़ा-ख़बर

खुशखबरी: सरायकेला-खरसावाँ में गृह रक्षकों के 446 पदों पर भर्ती, महिलाओं के लिए 50% आरक्षण

रिपोर्ट: MANISH 2 दिन पहलेझारखण्ड

3 से 18 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन, जिला प्रशासन ने योग्य युवाओं से की अपील

खुशखबरी: सरायकेला-खरसावाँ में गृह रक्षकों के 446 पदों पर भर्ती, महिलाओं के लिए 50% आरक्षण

सरायकेला-खरसावाँ : जिला प्रशासन ने झारखंड गृह रक्षा वाहिनी में ग्रामीण एवं शहरी गृह रक्षकों के कुल 446 रिक्त पदों पर नव-नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इन पदों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है जिससे महिलाओं की सहभागिता को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक सक्रिय रहेगी। उम्मीदवार https://recruitment.jharkhand.gov.in के लिंक पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन पूर्ण करने के बाद उसका प्रिंटआउट तथा सभी आवश्यक अनुलग्नक अभ्यर्थी को इसी अवधि में जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, सरायकेला-खरसावाँ के कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा।

नव-नामांकन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष (1 जनवरी 2025 के अनुसार) निर्धारित की गई है। ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए कक्षा 7 उत्तीर्ण जबकि शहरी गृह रक्षकों के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा तथा चिकित्सकीय परीक्षण शामिल होंगे। रिक्तियों, आरक्षण, योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य दिशा-निर्देश भर्ती पोर्टल पर उपलब्ध हैं। विस्तृत विज्ञापन जिला वेबसाइट https://seraikela.nic.in पर भी देखा जा सकता है।

जिला प्रशासन ने सभी योग्य युवाओं से निर्धारित समयावधि में आवेदन करने और आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रिंटआउट जमा करने की अपील की है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें.