सप्तमी की रात्रि में डाडीया नाइट का भव्य शुभारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
बच्चों और महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में रंगारंग प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय और उत्सवमय बना दिया।

हिरणपुर : नवरात्रि पर्व के अवसर पर सप्तमी की रात्रि डाडीया नाइट का पहला आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता दिनेश मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ समिति के अध्यक्ष दीपक साहा, उपाध्यक्ष अजय यादव, ओम प्रकाश साहा, लक्ष्मी देवी एवं मंजीत भगत उपस्थित रहे।
भव्य सजावट और आकर्षक रोशनी से सजे पंडाल में दीप प्रज्वलन के बाद जब कार्यक्रम की शुरुआत हुई तो उपस्थित श्रद्धालु और ग्रामीण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे। इस मौके पर भाजपा नेता दिनेश मरांडी ने सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखते हैं तथा सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं।
बच्चों और महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में रंगारंग प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय और उत्सवमय बना दिया। आयोजन स्थल पर उमड़ी भारी भीड़ ने उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना दिया। वहीं संध्या को जिले के सीजीएम संजीत कुमार ने आरती में भाग लिए और माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किए।वही समिति के अध्यक्ष दीपक साहा ने बताया कि डाडीया नाइट का आयोजन प्रतिवर्ष नवरात्रि में किया जाता है, जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है।इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यगण मौजूद रहे।