ताज़ा-ख़बर

गरिहारा में कुएं में गिरी हिरण की मौत

रिपोर्ट: Ashwini kumar 6 दिन पहलेझारखण्ड

सुबह उसकी मौत हो गई।

गरिहारा में कुएं में गिरी हिरण की मौत

पांकी, पलामू पांकी थाना क्षेत्र के गरिहारा गांव स्थित केवाल टोला के कुएं में हिरण डूब कर घायल हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से वनकर्मियों ने घायल हिरण को कुएं से बाहर निकाला। परंतु शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

इन्हें भी पढ़ें.