ताज़ा-ख़बर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी में किया गया स्वास्थ्य मेला का आयोजन

रिपोर्ट: शनिरंजन 12 घंटे पहलेझारखण्ड

दिनभर चले इस स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी में किया गया स्वास्थ्य मेला का आयोजन

डुमरी (गुमला)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग एवं झारखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उद्घाटन के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, चिकित्सक, सहिया, एएनएम एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के स्वागत एवं कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा ने कहा कि इस तरह के मेले से स्थानीय मरीजों को एक ही जगह पर सभी तरह के स्वास्थ्य सुविधा का निःशुल्क लाभ मिलता है। वहीं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जाएं। स्वास्थ्य मेला इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस तरह के आयोजनों से गरीब, असहाय एवं दूर-दराज के लोगों को निःशुल्क जांच और इलाज की सुविधा मिलती है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से इसी तरह सेवा भावना के साथ कार्य करने की अपील की। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया साथ ही उपस्थित मरीजों से उनका हाल जाना।

स्टॉल में सामान्य रोग जांच, महिला एवं बाल स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन, पोषण परामर्श, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा, आयुष एवं मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित स्टॉल प्रमुख रूप से शामिल थे। प्रत्येक स्टॉल पर विशेषज्ञ चिकित्सक एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे, जो मरीजों की जांच कर आवश्यक सलाह दे रहे थे। मेले में पहुंचे मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके अलावा लोगों को साफ-सफाई, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम एवं समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही स्वास्थ्य मेले में महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी देखने को मिली। गर्भवती महिलाओं की विशेष रूप से जांच की गई और उन्हें पोषण, प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात देखभाल की जानकारी दी गई। बच्चों के टीकाकरण एवं पोषण स्तर की भी जांच की गई। वहीं ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए, ताकि लोगों को समय रहते बीमारी की पहचान और इलाज मिल सके।

दिनभर चले इस स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलबेल केरकेट्टा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मी कुमारी, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. रोशनी तिग्गा, जिला लेखापाल प्रमोद साहू, डीपीसी अभिनीत आनंद, एकाउंट मैनेजर इंदु कुमारी, बीपीएम राजेश केरकेट्टा, प्रशांत दुबे, रितेश पाठक, नरेंद्र कुमार, शिवम अग्रवाल, एमटीसी सीडीएस सुनील कुमार, सीएचओ, बीटीटी, एएनएम, सहिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.