अवैध बालू खनन पर ईचागढ़ प्रशासन सख्त, अंचल अधिकारी ने चेकनाका का किया औचक निरीक्षण
इचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम मोड़ में कड़ाई बढ़ी, संदिग्ध वाहनों पर कड़ी निगरानी के निर्देश

इचागढ़ : अवैध बालू खनन और उसके अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में ईचागढ़ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को पातकुम प्रखंड मोड़ और इचागढ़ थाना क्षेत्र के समीप स्थापित चेकनाका का औचक निरीक्षण किया। अंचल अधिकारी ईचागढ़ दीपक प्रसाद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली तथा व्यवस्था की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चेकनाका का मुख्य उद्देश्य अवैध बालू परिवहन को रोकना है इसलिए जांच प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी वाहनों की विधिवत जांच करें, कागजातों का सही संधारण सुनिश्चित करें और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन में लिप्त वाहनों की पहचान होते ही कड़ाई से जब्ती और कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की जाए, ताकि राजस्व की हानि न हो तथा प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अंचल अधिकारी ने चेकनाका पर नियमित उपस्थिति, सतर्कता और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर अवैध बालू परिवहन करने वालों में हड़कंप है वहीं ईमानदार परिवहनकर्ता और ग्रामीणों ने इसे सराहनीय कदम बताया है। जिले में अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए आगामी दिनों में भी ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे।