ताज़ा-ख़बर

जनता मौका दे तो आजीवन लिट्टीपाड़ा का सेवा करूंगा: बाबुधन

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार6 दिन पहलेझारखण्ड

लिट्टीपाड़ा के लोगों को पलायन के लिए मजबूर ना होना पड़े और यहाँ उन्नति के सुरज का उदय हो, यही मेरा लक्ष्य है।

जनता मौका दे तो आजीवन लिट्टीपाड़ा का सेवा करूंगा:  बाबुधन

पाकुड़। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार बाबुधन मुर्मू ने गुरुवार को आमड़ापाड़ा मंडल अध्यक्ष आशीष हेमब्रम एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कई गावों का दौरा किया। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत मोहोलबोना पंचायत के सुरजबेड़ा से की और बोहड़ा पंचायत के कालाझोर होते हुए जामुगाड़िया पंचायत के जामकनाली और जामुन टोला में लोगों से मुलाकात की।

27.jpg इस दौरान उन्होंने सभी से 20 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर आपने मुझे एक अवसर दिया तो मैं आजीवन आप सभी की सेवा करता रहूँगा। लिट्टीपाड़ा के लोगों को पलायन के लिए मजबूर ना होना पड़े और यहाँ उन्नति के सुरज का उदय हो, यही मेरा लक्ष्य है।

आगे भाजपा के संकल्प पत्र से आमजनों को अवगत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर 21 लाख लोगों के पक्के मकान बनेंगे, बालू भी मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा युवाओं को 3 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी। तैयारी करने वाले बेरोजगार युवकों को भत्ता भी मिलेगा।

इन्हें भी पढ़ें.